Rajasthan GK Question

Welcome to your Rajasthan GK Question

1.राजस्थान की सबसे कम सीमा किस राज्य की सीमा से लगती है ?

2. राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है ?

3. राजस्थान दिवस कब मनाया जाता है ?

4. राजस्थान में बेकार भूमि का क्षेत्र जिस जिले में सबसे अधिक पाया जाता है, वह है ?

5. जिस राज्य के साथ राजस्थान की सबसे छोटी अंतर्राज्यीय सीमा है, वह है ?

6. राजस्थान का आकर किस प्रकार है ?

7. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कौन-सा है ?

8. वर्तमान समय में राजस्थान में कुल कितने संभाग हैं ?

9. अरावली का तारागढ़ शिखर किस जिले में है ?

10. राजस्थान की सबसे लम्बी नदी कौन-सी है, जो पूर्णतः राजस्थान राज्य में बहती है ?

11. राजस्थान में चूलिया जलप्रताप किस नदी पर है ?

12. राजस्थान में खारे पानी की सबसे बड़ी झील कौन-सी है ?

13. राजस्थान में कनक सागर बांध किस नदी पर स्थित है ?

14. पंडोह बांध किस नदी पर बनाया गया है ?

15. राजस्थान की वह झील जो मीठे पानी की नहीं है, वह है ?

16. राजस्थान की सबसे बड़ी कृत्रिम झील है ?

17. राजस्थान की सबसे प्राचीन प्राकृतिक झील कौन-सी है ?

18. नागौर जिले से संबंधित नदी है ?

19. राजस्थान के जिस जिले में भाखड़ा-नांगल बांध से सबसे अधिक सिंचाई होती है, वह है ?

20. सोम-कमला-अम्बा सिंचाई परियोजना किस जिले में स्थित है ?

21. सिद्धमुख नोहर परियोजना भारत के किस राज्य में है ?

22. इंदिरा गाँधी नहर का प्रारम्भ कब हुआ ?

23. सागवान रोपण हेतु सबसे उपयुक्त जिला है ?

24. सेवण घास किस जिले में विस्तृत रूप से उगती है ?

25. निम्नांकित जिलों में से किसमें वन क्षेत्र का सर्वाधिक प्रतिशत पाया जाता है ?

26. निम्न में से राजस्थान के किस जिले में "दशहरा मेला" लगता हैं ?

27. "हाड़ौती बोली" राजस्थान के किस जिले में नहीं बोली जाती ?

28. राजस्थान मे गोबर से घर की दीवारो व चबूतरे पर क्या बनाया जाता हैं ?

29. राजस्थान मे नवविवाहिताओं और बालिकाओं के द्वारा मनाया जाने वाला त्यौहार कौन-सा हैं ?

30. कुलदेवी बाणमाता की आराधना राजस्थान मे कहा पर होती हैं ?

31. राजस्थान में किस धर्म को मानने वाले लोग सबसे अधिक संख्या में हैं ?

32. कौन-सा धर्म "सनातन धर्म" हैं ?

33. राजस्थान मे किस स्थान पर बौद्ध चेत्यालयों के अवशेष मिलते हैं ?

34. राजस्थान के किस जिले में ईसाई धर्मावलम्बियों की संख्या सबसे अधिक हैं ?

35. निम्न में से राजस्थान मे किस जिले में दरगाह शरीफ हैं ?

36. राजस्थान का सागवान कौन-सा वृक्ष है ?

37. लोक देवता गोगाजी का थान सामान्यतः किस पेड़ के नीचे लगाया जाता है ?

38. मरुस्थल वनरोपण शोध केन्द्र कहाँ स्थित है ?

39. वनों की रक्षा के लिए राजस्थान की अमर शहीद महिला कौन है ?

40. मृदा के कटाव को रोकने और जलवायु की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण वनों को किस श्रेणी में रखा जाता है ?

41. राजस्थान के वनों में सर्वाधिक वृक्ष किस प्रजाति के मिलते हैं ?

42. पश्चिमी राजस्थान में वनस्पति को सर्वाधिक नुकसान किन पशुओं से होता है ?

43. गोडावण पक्षी राजस्थान के किस क्षेत्र में पाया जाता है ?

44. शेरगढ़ अभ्यारण्य किस जिले में है ?

45. केवलादेव घना पक्षी विहार कहाँ स्थित है ?

46. राजस्थान के किस राष्ट्रीय उद्यान में पक्षियों का संरक्षण किया जाता है ?

47. राजस्थान के किस जिले में प्राकृतिक गैस के बड़े भंडार खोजे गये हैं ?

48. निम्न खनिजों में किसके लिए राजस्थान को देश में एकाधिकार प्राप्त है ?

49. वह कौन-सा खनिज पत्थर है, जो राजस्थान राज्य में सर्वाधिक कुल विक्रय मूल्य अर्जित करता है ?

50. निम्नांकित जिलों में से कौन-से जिले में टंगस्टन के सर्वाधिक भंडार पाये जाते हैं ?

51. राजस्थान मे *ढाई दिन का झोंपड़ा* कहा पर हैं ?

52. कृष्ण के बाल रूप की सेवा किस सम्प्रदाय के लोग करते हैं ?

53. मर्यादा पुरुषोत्तम राम को किसका अवतार माना जाता हैं ?

54. राजस्थान में वैष्णव धर्म का सर्वप्रथम उल्लेख कहां मिलता हैं ?

55. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में किस सम्प्रदाय की पीठ स्थित हैं ?

56. वह कौनसे लोक देवता है , जिनकी आराधना इसलिए की जाती हैं क्योंकि उन्होंने गूजरों की गायों को मेवों से छुड़वाने हेतु जीवन की आहूति दी ?

57. राजस्थान के "अग्नि नृत्य" का सम्बन्ध किस सम्प्रदाय से हैं ?

58. संत जाम्भोजी ने राजस्थान मे किस सम्प्रदाय की स्थापना की हैं ?

59. आर्य समाज की स्थापना किसने की थी ?

60. जयपुर में कछवाहा राजवंश की आराध्य देवी थी ?

61. मुल्तानी मृदा के उत्पादन में राजस्थान के देश में कौन-सा स्थान है ?

62. राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ संगमरमर कहाँ मिलता है ?

63. राजस्थान में नमक उत्पादन का मुख्य केंद्र है ?

64. राजस्थान राज्य का तांबा उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है ?

65. राजस्थान में घीया पत्थर का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है ?

66. प्राकृतिक गैस आधारित ऊर्जा परियोजना किस स्थान पर हैं?

67. किराडू मन्दिर कहाँ स्थित हैं?

68. राजस्थान के किस तीरंदाज को अर्जुन पुरस्कार दिया गया है ?

69. राजस्थान में खेलकूद का समान कहाँ बनाया जाता है ?

70. तनोट देवी का मन्दिर किस जिले में स्थित हैं?

71. राजस्थान में खेल जगत में दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है ?

72. राजस्थान का राजकीय खेल कोनसा है ?

73. बाबा रामदेव का जन्म किस स्थान पर हुआ था?

74. श्री रंगनाथ जी का मन्दिर राजस्थान में कहाँ स्थित हैं ?

75. राजस्थान में सवार्धिक बकरियां किस जिले में मिलती हैं?

76. राजस्थान के सबसे निकट कौन-सा बंदरगाह है ?

80. राजस्थान में बायोमास ऊर्जा की बहुत अधिक संभावना है क्योंकि ?

81. राजस्थान सरकार द्वारा पहली बार सौर ऊर्जा नीति घोषित की गई ?

82. राजस्थान में परमाणु ऊर्जा केन्द्र कहाँ पर स्थित है ?

83. राज्य में सर्वाधिक उत्पादन वाली फसल है ?

84. राजस्थान के किस जिले में गेंहूं का सर्वाधिक उत्पाद होता है ?

85. राजस्थान का कौन-सा शहर बेल-बूटों की छपाई की पारम्परिक कला के लिए जाना जाता है ?

86. राजस्थान का सबसे प्रसिद्ध स्थान फलौदी किस जिले में है ?

87. उदयपुर स्थित कुंभलगढ़ का किला किसने बनवाया ?

88. राजस्थान दुग्ध सहकारी संघ की स्थापना कब हुई ?

89. राजस्थान का सर्वोच्च पर्वत शिखर है ?

90. कौन-सा स्थान राजस्थान के तीर्थराज के नाम से विख्यात है ?

91. राजस्थान का कौन-सा नगर पहाड़ों की नगरी के नाम से जाना जाता है ?

92. मरु विकास कार्यक्रम आरम्भ में किसकी योजना थी ?

93. राजस्थान में लकड़ी के खिलौने बनाने के लिए प्रसिद्ध है ?

94. राजस्थान के किस नगर को झीलों का नगर कहाँ जाता है ?

95. राजस्थान राज्य को कितने जलवायु प्रदेश में विभाजित किया गया है ?

96. राजस्थान में लोकनाट्य की सबसे लोकप्रिय विद्या कौनसी है ?

97. राजस्थान के मेवाड़ और बाड़मेर में पुरुषों का सामूहिक वृताकार नृत्य को क्या कहते हैं ?

98. राजस्थान के किस क्षेत्र में होली के अवसर पर पुरुषों द्वारा वृताकार नृत्य हाथों में चंग लेकर किया जाता हैं ?

99. राजस्थान मे "हम्मीररासौ व हम्मीर कव्य" की रचना किसने की थी ?

100. राजस्थान के किस जिले में "मरु महोत्सव" का आयोजन होता हैं ?

101. "थार महोत्सव" उत्सव का आयोजन राजस्थान के किस जिले में होता हैं ?

102. निम्न में से राजस्थान के किस जिले में "दशहरा मेला" लगता हैं ?

103. राजस्थान में अमेरिकन कपास का उत्पादन किस जिले में होता हैं?

104. वार्षिक वर्षा की प्रतिशत मात्रा में अत्यधिक उतार चढ़ाव वाला जिला हैं?

105. तनोट देवी का मन्दिर कहाँ स्थित हैं?

106. स्वतंत्रता सेनानी और शहीद सागरमल गोपा कहाँ के निवासी थे?

107. क्षेत्रफल के आधार पर राजस्थान का सबसे बड़ा जिला हैं?

108. राजस्थान के किस जिले में पेट्रोलियम के भण्डार मिले हैं?

109. किराडू मन्दिर स्थित हैं?

110. महाशिवरात्रि पशु मेला कहाँ आयोजित किया जाता हैं?

111. करौली रियासत की कुल देवी माना हैं?

112. बाबा रामदेव का जन्म कहाँ हुआ था?

113. राजस्थान के किस लोक देवता की ख्याति कबीर की तरह हुई?

114. मारवाड़ के पंच पीरो में किसका नाम लिया जाता हैं?

115. गोगाजी के घोड़े का रंग कैसा था?